सैमसंग ने दुनिया की सबसे छोटी DRAM चिप का किया निर्माण

  • सैमसंग ने दुनिया की सबसे छोटी DRAM चिप का किया निर्माण
You Are HereGadgets
Thursday, December 21, 2017-4:54 PM

जालंधर- कोरियाई टैक कंपनी सैमसंग ने दुनिया का सबसे छोटा 8GB DDR4 रैम चिप बना दी है, इससे बनाने के लिए कंपनी ने अपनी दूसरी जेनरेशन के 10-नैनोमीटर प्रक्रिया का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये चिप 15 प्रतिशत अधिक ऊर्जा कुशल हैं और पहले की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक तेज है। इस नई चिप से कंप्यूटर की परफॉर्मेंस पहले से कई गुना बेहतर होगी।

PunjabKesari

बता दें कि इस समय कंपनी 10-नैनोमीटर प्रक्रिया का उपयोग कर उत्पादन कर रही है, लेकिन जल्द ही इसे 8-नैनोमीटर प्रक्रिया में जाने की योजना है। वहीं अाने वाले समय में सैंमसंग की योजना इसके बाद पराबैंगनी लिथोग्राफी का उपयोग कर 7-नैनोमीटर बनाने की योजना होगी, जिससे इस तकनीक को और बेहतर बनाया जाए।
 


Latest News