सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए 32 से 75 इंच तक के नए SMART TV, कीमत 20,900 रुपये से शुरू

  • सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए 32 से 75 इंच तक के नए SMART TV, कीमत 20,900 रुपये से शुरू
You Are HereGadgets
Wednesday, July 8, 2020-5:32 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने भारत में 32 इंच से लेकर 75 इंच तक के नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 20,900 रुपये से शुरू होती है। सबसे बड़ी बात है कि इन्हें 990 रुपये की शुरुआती EMI के साथ भी खरीदा जा सकता है।

कंपनी Unbox Magic 3.0 सीरीज़ के तहत 32 और 43 इंच के टीवी लेकर आई है, वहीं Crystal 4K UHD सीरीज़ के तहत कंपनी पांच स्क्रीन साइज़ 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के स्मार्ट टीवी लेकर आई है।

स्मार्ट टीवी में मिलेंगे ये खास फीचर

इन स्मार्ट टीवी में Bixby और ऐमजॉन एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट की सपोर्ट दी गई है। वहीं इनमें पर्सनल कंप्यूटर, कॉन्टेंट गाइड, म्यूजिक सिस्टम, ऑटो हॉटस्पॉट, लाइव कास्ट और होम क्लाउड जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।

कीमत व ऑफर्स

1. नई क्रिस्टल 4K UHD टीवी की रेंज 44,400 रुपये से शुरू होती है, जोकि 43 इंच वाले मॉडल की कीमत है।

2. 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 60,900 रुपये व 55 इंच मॉडल की कीमत 67,900 रुपये रखी गई है।

3. इनके अलावा 65 इंच मॉडल की कीमत 1,32,900 रुपये व 75 इंच मॉडल की कीमत 2,37,900 रुपये बताई गई है।

4. अब अगर बात करें अनबॉक्स मैजिक 3.0 सीरीज़ की तो इसके 32 इंच मॉडल की कीमत 20,900 रुपये और 43 इंच मॉडल की कीमत 41,900 रुपये रखी गई है।

EMI सुविधा

- सैमसंग माय EMI ऑफर के तहत 32 इंच वाले टीवी को खरीदने पर आपको 990 रुपये की EMI देनी होगी।

- इसी तरह 43 इंच के लिए 1190 रुपये और 49 इंच व इससे ऊपर के मॉडल्स के लिए 1990 रुपये की EMI चुकानी होगी।

Crystal 4K UHD स्मार्ट टीवी सीरीज़ में मिलेंगे ये फीचर

  • इन स्मार्ट टीवी में कंपनी ने क्रिस्टल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है, जो डायनामिक क्रिस्टल डिस्प्ले, क्रिस्टल 4K प्रोसेसर और कॉन्टेंट को 4K क्वॉलिटी में दिखाने में मदद करती है।
  • कंपनी ने दावा किया है कि इस सीरीज़ में दी गई ड्यूल LED बैकलाइटिंग बेजोड़ कंट्रास्ट और पिक्चर क्वालिटी काफी बेहतर दिखाती है।
  • इनमें मल्टी-व्यूइंग तकनीक भी मौजूद है जो स्क्रीन को दो हिस्सों में बांट देती है और दोनों ही स्क्रीन के लिए अलग-अलग वॉल्यूम कंट्रोल मिलते है।

स्मार्ट टीवी में मिलेंगी ये सुविधाएं

नई टीवी रेंज में यूजर्स को ढेर सारे OTT प्लेटफॉर्म की सपोर्ट दी गई है। इनमें यूट्यूबस, ऐमजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉटस्टार, जी5, इरोज नाउ, सोनीलिव, वूट आदि शामिल हैं। इसके अलावा टीवी के रिमोट में नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और Zee5 के लिए डेडिकेटेड बटन को शामिल किया गया है। इसके साथ यूजर्स को Office 365 की फ्री सब्सक्रिप्शन और 5GB तक की क्लाउड स्टोरेज दी जाएगी।


Edited by:Hitesh

Latest News