बजट स्मार्टफोन्स की परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बना देगा सैमसंग का यह प्रोसैसर

  • बजट स्मार्टफोन्स की परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बना देगा सैमसंग का यह प्रोसैसर
You Are HereGadgets
Sunday, May 31, 2020-10:37 AM

गैजेट डैस्क: सैमसंग अब अपने बजट स्मार्टफोन्स में नया प्रोसैसर देने की प्लैनिंग कर रही है। सैमसंग ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने लेटेस्ट Exynos 800 प्रोसैसर को पेश किया है। मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया यह प्रोसैसर इंटिग्रेटेड 5G मॉडम से लैस है।

2.0 Ghz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है यह प्रोसैसर

Exynos 850 प्रोसैसर एक 8nm चिप है जिसमें ARM Cortex A55 कोर से बना हुआ ऑक्टा-कोर CPU दिया गया है। यह 2.0 Ghz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें ARM Mali-G52 GPU का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इस प्रोसेसर का अभी मास प्रॉडक्शन कर रही है। इसे सबसे पहले Galaxy A21s स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन हार्डवेयर पार्ट्स को करता है सपोर्ट

1. यह प्रोसैसर फुल HD+ डिस्प्ले, LPDDR4x RAM और eMMC 5.1 स्टोरेज को सपॉर्ट करता है।

2. कैमरे की बात की जाए तो यह 16 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल तक के ड्यूल रियर कैमरे या फिर 21.7 मेगापिक्सल तक के सिंगल कैमरे को सपोर्ट करेगा।

3. फ्रंट कैमरे के लिए भी यही स्पेसिफिकेशन्स लागू होंगी।

4. कनैक्टिविटी के लिए Exynos 850 चिपसेट Cat.7 LTED DL, Cat.13 UL, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, FM रेडियो के अलावा जीपीएस, ग्लोनास को भी सपॉर्ट करेगा।


Edited by:Hitesh

Latest News