सैमसंग ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

  • सैमसंग ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
You Are HereGadgets
Sunday, May 17, 2020-11:51 AM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपनी A-सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन्स को थाइलैंड में लॉन्च कर दिया है। 3 जीबी रैम वाले गैलेक्सी A11 की कीमत करीब 12,300 रुपये जबकि 6 जीबी रैम वाले गैलेक्सी A31 की कीमत करीब 21,300 रुपये रखी गई है। इन दोनों ही फोन्स को ब्लू कलर में सबसे पहले थाइलैंड में लाया जाएगा जिसके बाद पुरी दुनिया में इन्हें उपलब्ध किया जाएगा।

Samsung Galaxy  A11 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4 इंच

प्रोसैसर

1.8Ghz ऑक्टाकोर

रैम

2 जीबी/3जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

13MP(प्राइमरी लेंस) + 5MP(अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 2MP(डेप्थ सैंसर)

फ्रंट कैमरा

8MP

बैटरी

4,000mAh

कनैक्टिविटी

4G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11, GPS और USB पोर्ट टाइप-C

खास फीचर

15 वॉट फास्ट चार्जिंग

PunjabKesari

Samsung Galaxy  A31 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4 इंच  की HD+

प्रोसैसर

2Ghz ऑक्टाकोर

रैम

6जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

48MP(प्राइमरी लेंस) + 5MP + 8MP + 5MP  

फ्रंट कैमरा

20MP

बैटरी

5,000mAh

कनैक्टिविटी

4G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11, GPS और USB पोर्ट टाइप-C

खास फीचर

15 वॉट फास्ट चार्जिंग

     PunjabKesari                        


Edited by:Hitesh

Latest News