जल्द लांच होगें सैमसंग गैलेक्सी A8 स्टार और A8 लाइट स्मार्टफोन्स

  • जल्द लांच होगें सैमसंग गैलेक्सी A8 स्टार और A8 लाइट स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Monday, May 14, 2018-1:26 PM

जालंधरः दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने गैलेक्सी A8 स्टार और गैलेक्सी A8 लाइट को लांच कर सकती है। पिछले महीने सैमसंग के ये दोनो स्मार्टफोन्स बेंचमार्किंग वेबसाइट TENAA पर देखे गए थे। वहीं, अब इन स्मार्टफोन्स को चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।  गैलेक्सी A8 स्टार स्मार्टफोन को वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-G8850 और गैलेक्सी A8 लाइट को मॉडल नंबर SM-G8750 के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, ये स्मार्टफोन्स 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।


  
जानकारी के मुताबिक, सैमसंग का गैलेक्सी A8 स्टार स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर व एड्रिनो 512 GPU पर अाधारित होगा। इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच की डिस्पले हो सकती है। एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी हो सकती है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ खरीद पाएंगे। 

 

वहीं, अगर गैलेक्सी A8 लाइट स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर के साथ 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज हो सकती है। एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर अाधारित इस स्मार्टफोन में  3000 एमएएच की बैटरी होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होने की उम्मीद है। 
   

 


Latest News