सैमसंग Galaxy J3 (2016) स्मार्टफोन के लिए रोल आउट हुअा एंड्रॉयड नॉगट

  • सैमसंग Galaxy J3 (2016) स्मार्टफोन के लिए रोल आउट हुअा एंड्रॉयड नॉगट
You Are HereGadgets
Saturday, October 14, 2017-4:46 PM

जालंधर-सैमसंग ने जनवरी 2016 में गैलक्सी जे3 (2016) स्मार्टफोन को लांच किया था। इसके लांच होने के 2साल बाद इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड नॉगट अपडेट प्राप्त हुई है। इस स्मार्टफोन को अमरीकी टैलीकम्यूनीकेशन कम्पनी AT&T के कारण  एंड्रॉयड नॉगट के लिए अपडेट किया गया है। इससे पहले ही AT&T ने 11 अक्टूबर को एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट अपडेट शुरू कर दिया था।

 

इस के लिए Eligible डिवाइस में कुछ समय तक एंड्रॉयड रोलआऊट हो जाएगा। डिवाइस में एंड्रॉयड रोलआऊट होने के बाद अब सभी एंड्रॉयड यूजर्स सुविधा प्राप्त कर सकते है। नई सुविधाओं में स्पिल्ट स्क्रीन मल्टीटासकिंग, वढिया गूगल कीबोर्ड, पहले से बेहतर नोटिफिकेशन और हाल ही में एप्लीकेशन विंडोज मे बैटरी लाइफ और कई सुविधांए है। 

 

इसमें बिना एप्प खोले नोटिफिकेशन बार में रिपलाई करने के लिए Quick फीचर की सहूलत भी दी गई है। इस अपडेट के लिए डिवाइस प्रफोमंस और बैटरी मे भी सुधार होगा। इस एंड्रॉयड अॉपरेटिंग सिस्टम में अपडेट का साइज 1जीबी से ज्यादा होगा। इसके लिए यूजर्स को फोन में स्टोरेज स्पेस औऱ बैटरी चार्जिंग पर ध्यान रखना होगा। 

 
 
  
 


Latest News