Samsung गैलेक्सी J7 Pro और गैलेक्सी J7 Max की कीमतों में हुई कटौती

  • Samsung गैलेक्सी J7 Pro और गैलेक्सी J7 Max की कीमतों में हुई कटौती
You Are HereGadgets
Sunday, March 4, 2018-9:39 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती हुई है, जिसके बाद गैलेक्सी J7 Pro को 18,900 रुपए और गैलेक्सी J7 Max को 14,900 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। इस बात की जानकारी मुंबई के जानेमाने महेश टेलीकॉम ने ट्वीट करके दी है, हालांकि सैमसंग ने इसके बारे में अभी तक आधाकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

 

बता दें कि सैमसंग ने पिछले साल जून में Galaxy J7 Pro को 20,900 रुपए और गैलेक्सी जे7 मैक्स को 17,600 रुपए की कीमत के साथ लांच किया था। इसके अलावा आ्पको बता दें कि कम हुई कीमतें अभी केवल ऑफलाइन के लिए हैं। ऑनलाइन स्टोर पर पुरानी कीमतें ही दिख रही हैं। 

 

गैलेक्सी J7 Max की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट, 3300 एमएएच बैटरी और 4जी वीओएलटीई स्पोर्ट है।

 

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी है। फोन में ऑक्टाकोर एक्सीनॉस प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। फोन में 3,600 एमएएच की बैटरी, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।


Latest News