Tuesday, March 13, 2018-1:00 PM
जालंधर- कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग मार्केट में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Galaxy j8 लांच करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक यह नया स्मार्टफोन SM-J805G मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर नज़र आया है, इसे स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है। बता दें कि इससे पहले स्मार्टफोन को Exynos 7870 चिपसेट के साथ देखा गया था।

स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट से यह पता चला है कि नया स्मार्टफोन Galaxy j8 का Plus वेरियंट है और यह वर्जन एंड्राइड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। J805G मॉडल में 4GB रैम दी गई है, वहीं इसके दूसरे मॉडल में 3GB रैम मौजूद है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों की स्टोरेज में भी अंतर होगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही पता चलेगी।