2 जून को लॉन्च होंगे सैमसंग के ये दो नए कम कीमत स्मार्टफोन्स, स्पैसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा

  • 2 जून को लॉन्च होंगे सैमसंग के ये दो नए कम कीमत स्मार्टफोन्स, स्पैसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Saturday, May 30, 2020-5:46 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग 2 जून को अपने नए गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01 स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। इसका खुलासा फ्लिपकार्ट पर जारी एक टीजर इमेज से हुआ है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ने पुष्टि कर दी है कि सैमसंग इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है।

कीमत:

  • गैलेक्सी M11 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी  इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये होगी।
  • जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा।
  • वहीं गैलेक्सी M01 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये होने का अनुमान है।

Samsung Galaxy M11 की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.4 इंच की HD+

प्रोसैसर 

ऑक्टा-कोर प्रोसेसर

रैम

4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

13MP(प्राइमरी) + 5MP(वाइड-ऐंगल ) + 2MP(डेप्थ सेंसर)

सैल्फी कैमरा

8MP

बैटरी

5000mAh

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, GPS और USB पोर्ट

Samsung Galaxy M01 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

5.7 इंच की HD+, वाटरड्रॉप नॉच

प्रोसैसर 

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439

रैम

3 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ड्यूल रियर कैमरा सैटअप

13MP(प्राइमरी) + 2MP

सैल्फी कैमरा

5MP

बैटरी

4000mAh

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, GPS और USB पोर्ट

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News