6000mAh की बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी एम12, बजट सेगमेंट में मिले धांसू फीचर

  • 6000mAh की बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी एम12, बजट सेगमेंट में मिले धांसू फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, March 11, 2021-3:00 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने आखिरकार अपने बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम12 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी के साथ लाया गया है। इस फोन के 4जीबी रैम और 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है। इसकी सेल 18 मार्च को दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर शुरू होगी। वहीं, अगर आप प्राइम मेंबर हैं, तो आपके लिए यह सेल 24 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगी।

Samsung Galaxy M12 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की TFT (720 x 1600 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन) 

प्रोसैसर

एक्सिनोस 800

रैम

4GB / 6GB

इंटर्नल स्टोरेज

64GB /128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड पर आधारित One UI Core OS 

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी) + 5MP (अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर) + 2MP (मैक्रो लेंस) + 2MP (डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

6,000 mAh

कनैक्टिविटी

 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ 5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हैडफोन जैक

 


Edited by:Hitesh

Latest News