सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी M31 स्मार्टफोन का प्राइम एडिशन, ग्राहकों के लिए कंपनी लाई यह खास ऑफर

  • सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी M31 स्मार्टफोन का प्राइम एडिशन, ग्राहकों के लिए कंपनी लाई यह खास ऑफर
You Are HereGadgets
Wednesday, October 14, 2020-3:21 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने इस फैस्टिव सीज़न पर अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन गैलेक्सी M31 के प्राइम एडिशन को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि खास ऑफर के तहत इस फोन के साथ अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप तीन महीने के लिए फ्री में मिलेगी। सैमसंग गैलेक्सी M31 प्राइम एडिशन की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है और यह फोन 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट में ही मिलेगा। ग्राहक इसे ऑशियन ब्लू, स्पेस ब्लैक और आईसबर्ग ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे।

उपलब्धता

इस फोन की बिक्री 17 अक्टूबर से अमेज़न इंडिया के जरिए होगी। अमेज़न पे से पेमेंट करने पर 16 अक्टूबर को प्राइम मेंबर्स को 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। अमेज़न के अलावा इस फोन को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy M31 Prime की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले, (1080x2340) पिक्सल्स रेसोलुशन

प्रोसैसर

ऑक्टा कोर Exynos 9611

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित UI 2.0

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

64MP (प्राइमरी सैंसर) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस) + 5MP (मैक्रो शूटर) + 5MP (डेप्थ सैंसर)

फ्रंट कैमरा

32MP

 बैटरी

6,000 mAh

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप C

 


Edited by:Hitesh

Latest News