मात्र 12,999 रुपये में उपलब्ध हुआ Samsung का 6000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाला यह फोन

  • मात्र 12,999 रुपये में उपलब्ध हुआ Samsung का 6000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाला यह फोन
You Are HereGadgets
Monday, January 17, 2022-1:39 PM

गैजेट डेस्क: अमेज़न ने अपनी रिपब्लिक डे सेल में Samsung Galaxy M32 को ऑफर के साथ उपलब्ध कर दिया है। इस फोन के बेस वेरिएंट (4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज) को सिर्फ 12,999 रुपये में उपलब्ध किया गया है। वैसे इस फोन की असल में कीमत 16,999 रुपये है, वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत वैसे 18,999 रुपये है। ध्यान में रहे कि इसे आप 17 जनवरी रात 12 बजे से पहले ही खरीद सकेंगे।

Samsung Galaxy M32 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4 इंच की फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड, रिफ्रेश रेट 90Hz, ब्राइटनेस 800 निट्स

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G80

रैम

4 जीबी/6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी/128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI 3.1

क्वाड रियर कैमरा सैटअप

64 MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड) +  2MP (मैक्रो) + 2 MP (डेफ्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

20 MP

 बैटरी

6,000mAh

कनैक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक

 


Edited by:Hitesh

Latest News