सैमसंग गैलेक्सी M40 को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट, कैमरे में किया गया सुधार

  • सैमसंग गैलेक्सी M40 को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट, कैमरे में किया गया सुधार
You Are HereGadgets
Saturday, July 13, 2019-11:57 AM

गैजेट डैस्क : सैमसंग ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Galaxy M40 के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में कम्पनी ने फोन के कैमरे को बेहतर बनाने के साथ ही फेशल रिकॉग्निशन तकनीक में भी काफी सुधार किया है। वहीं इसके अलावा इस अपडेट में जून का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी शामिल है। इस अपडेट को सैमसंग अपने यूजर्स के लिए ओवर द एयर उपलब्ध करवा रही है। यूजर्स अगर चाहें तो इस अपडेट को फोन की सेटिंग में दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाकर मैन्युअली भी डाउनलोड कर सकते हैं।

PunjabKesari

गैलेक्सी M40 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध किया गया है। स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर इसमें मिलता है वहीं 6.3 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले इसमें दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो गैलेक्सी M40 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित सैमसंग के OneUI पर काम करता है। स्मार्टफोन के रियर में 32 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सैल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को बाजार में 19,990 रुपए कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। 


Edited by:Hitesh

Latest News