शुरू हुआ Samsung Galaxy Unpacked इवेंट: LIVE

  • शुरू हुआ Samsung Galaxy Unpacked इवेंट: LIVE
You Are HereGadgets
Wednesday, August 5, 2020-7:52 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग आज यानी पांच अगस्त को अपनी गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने शाम 7.30 बजे अपना Galaxy Unpacked इवेंट शुरू कर दिया है। लॉन्चिंग इवेंट का प्रसारण कंपनी की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर हो रहा है।

 

गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 इवेंट में Galaxy Note 20 के साथ Galaxy Tab S7 को लॉन्च कर दिया है।

इसके अलावा कंपनी Galaxy Z Fold 2 5G, Galaxy Buds Live और Galaxy Watch 3 को भी लॉन्च कर सकती है।

लीक हुई Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra की कीमत

अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ की शुरुआती कीमत 949 यूरो यानी करीब 84,000 रुपये होगी। इसके 5G वेरियंट की कीमत 1,049 यूरो यानी करीब 92,800 रुपये होने का अनुमान है। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा की कीमत 1,299 यूरो यानी करीब 1,14,900 रुपये बताई जा रही है। इनकी बिक्री भारत में 28 अगस्त से शुरू हो सकती है।

Samsung Galaxy Note 20 की लीक हुई स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.7 इंच की फुल HD+, सुपर एमोलेड

प्रोसैसर

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 / Exynos 990 प्रोसेसर

रैम

8GB

इंटर्नल स्टोरेज

256GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

ट्रिप्ल रियर कैमरा

64MP + 12MP + 12MP

फ्रंट कैमरा

10MP 

 बैटरी

4,300mAh (रिवर्स चार्जिंग की सपोर्ट)

 


Edited by:Hitesh

Latest News