Samsung के इस स्मार्टफोन को मिलनी शुरू हुई Android Pie अपडेट

  • Samsung के इस स्मार्टफोन को मिलनी शुरू हुई Android Pie अपडेट
You Are HereGadgets
Saturday, February 16, 2019-5:14 PM

गैजेट डेस्क- अगर आप Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन के यूजर्स हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। जानकारी के मुताबिक Galaxy Note 8 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने की खबर सामने आ रही है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को मिला लेटेस्ट अपडेट एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई (One UI) के साथ आ रहा है। बता दें कि, अपडेट को फिलहाल बुल्गारिया और स्लोवाकिया में जारी किया गया है।

PunjabKesariअपडेट 
जानकारी के लिए  याद करा दें कि पिछले महीने Samsung ने Galaxy Note 8 के लिए एंड्रॉयड पाई बीटा प्रोग्राम को रोल आउट किया था। ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए Galaxy Note 8 के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी किया गया है और अपडेट फाइल का साइज़ 571 एमबी है।

PunjabKesariऐसे करें चैक
अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो Galaxy Note 8 यूजर Settings > Software update > Download updates मेनुअली में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। बता दें  कि, Samsung ने एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई को Galaxy S9 और Galaxy S9+ के लिए पिछले साल नवंबर में जारी किया था। 


Edited by:Jeevan

Latest News