नए डीप ब्लू कलर आॅप्शन में उपलब्ध होगा Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन

  • नए डीप ब्लू कलर आॅप्शन में उपलब्ध होगा Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, July 25, 2017-1:36 PM

जालंधर - कोरियाई स्मारर्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग Galaxy Note 8 स्मार्टफोन को कंपनी आॅफिशियल तौर पर 23 अगस्त को न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले एक अनपैक्ड इवेंट में लांच करेगी। ​जानकारी के अनुसार,  Galaxy Note 8 के लांच से जुड़ी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई किंतु इससे सामने आई जानकारी के मुताबिक यहाँ एक बड़ा स्मार्टफोन पेश किया जाने वाला है, यह स्मार्टफोन एक S Pen के साथ पेश किया जाएगा। जहां पिछले दिनों Galaxy Note 8 कोरल ब्लू वेरियंट में सामने आया था, वहीं अब नई इमेज में इसे डीप ब्लू कलर वेरियंट में देखा जा सकता है।

ट्विटर पर टिप्स्टर Roland Quandt द्वारा सैमसंग Galaxy Note 8 के नए कलर वेरियंट की जानकारी दी गई है जिसके अनुसार यह डीप ब्लू कलर आॅप्शन में भी उपलब्ध होगा। इससे पहले इसके मिडनाइट ब्लैक, आॅर्किड ग्रे और कोरल ब्लू कलर की जानकारी सामने आ चुकी है।

जानकारियों के अनुसार इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। उम्मीद है कि Galaxy Note 8 में Bixby AI दिया जा सकता है।सैमसंग Galaxy Note 8 में 2K रेजल्यूशन के साथ 6.3-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले हो सकता है। जिसका रेजल्यूशन 3840×2160पिक्सल होगा। इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट या एक्सनोस 9 सीरीज चिपसेट पर पेश हो सकता है। सैमसंग द्वारा हाल ही में Exynos 9 Series 8895 को पेश किया गया जो कि जो 10nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर निर्मित एक आॅक्टा-कोर प्रोसेसर है। मैमोरी की बात करें तो Galaxy Note 8 में 6GB रैम और 256GB इंटरनल मैमोरी हो सकती है।


Latest News