120Hz डिस्प्ले के साथ Samsung ने लॉन्च किए Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स

  • 120Hz डिस्प्ले के साथ Samsung ने लॉन्च किए Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Thursday, February 10, 2022-11:35 AM

गैजेट डेस्क: Samsung ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy S22 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। इस सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को लॉन्च किया गया है। इन तीनों फोन्स में 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले दी गई है और यह 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। Galaxy S22 Ultra को एस पेन के साथ लाया गया है।

जानें तीनों फोन्स की कीमत
Samsung Galaxy S22 और Samsung Galaxy S22+ को 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरियंट में खरीदा जा सकेगा, वहीं Samsung Galaxy S22 Ultra को 8GB+128GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB और 12GB+1TB वेरिएंट में लाया गया है। कीमत की बात की जाए तो Galaxy S22 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 59,900 रुपये रखी गई है जबकि Galaxy S22 Plus की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 74,800 रुपये है। इनके अलावा Samsung Galaxy S22 Ultra की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर यानी 89,700 रुपये बताई गई है। इमकी बिक्री 25 फरवरी से होने वाली है।

Samsung Galaxy S22 की स्पेसिफिकेशन्स

PunjabKesari

डिस्प्ले

6.1-इंच की FHD, डाइनैमिक AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास Victus+ की सपोर्ट

प्रोसैसर

4nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 12 पर आधारित One UI 4.1

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

50MP (प्राइमरी)  + 12MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 10MP (टेलीफोटो लेंस)

फ्रंट कैमरा

10MP

 बैटरी

3700 mAh (25W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट

 

Samsung Galaxy S22+ की स्पेसिफिकेशन्स

PunjabKesari

डिस्प्ले

6.6-इंच की FHD, डाइनैमिक AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास Victus+ की सपोर्ट

प्रोसैसर

4nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 12 पर आधारित One UI 4.1

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

50MP (प्राइमरी)  + 12MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 10MP (टेलीफोटो लेंस)

फ्रंट कैमरा

10MP

 बैटरी

4500 mAh (45W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट

 

Samsung Galaxy S22 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स

PunjabKesari

डिस्प्ले

6.8-इंच की FHD, डाइनैमिक AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास Victus+ की सपोर्ट

प्रोसैसर

4nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 12 पर आधारित One UI 4.1

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

108MP (अल्ट्रा वाइड)  + 12MP (वाइड एंगल लेंस) + 10MP (टेलीफोटो लेंस) + 10MP (ऑप्टिकल ज़ूम)

फ्रंट कैमरा

40MP

 बैटरी

5000 mAh (45W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट

 


Edited by:Hitesh

Latest News