लॉन्च से पहले लीक हुईं Samsung Galaxy S22 सीरीज़ की कीमतें

  • लॉन्च से पहले लीक हुईं Samsung Galaxy S22 सीरीज़ की कीमतें
You Are HereGadgets
Thursday, February 3, 2022-4:14 PM

गैजेट डेस्क: सैमसंग अपनी नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ 'गैलेक्सी S22' को जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने 9 फरवरी को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया है जिसमें कंपनी गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी।  लीक्स के अनुसार गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा को 45W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है।

टिपस्टर जॉन प्रॉसेर के मुताबिक, Samsung Galaxy S22 की कीमत 799 डॉलर (करीब 59,800 रुपये) होगी, वहीं Galaxy S22+ की कीमत 999 डॉलर (करीब 74,800 रुपये) और Galaxy S22 Ultra की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 89,800 रुपये) होगी।
PunjabKesari

इनमें से गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा को 6.8 इंच की डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा और इसमें सैमसंग Exynos 2200 प्रोसैसर मिल सकता है। इस फोन को 128GB और 256GB स्टोरेज के विकल्पों के साथ लाया जाएगा और इसमें 8GB और 12GB रैम का भी विकल्प मिलेगा। लीक से पता चलता है कि स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S22 में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 108-मेगापिक्सल का वाइड एंगल शूटर, 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा जोकि 3X ऑप्टिकल ज़ूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन यानी OIS जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।


Edited by:Hitesh

Latest News