Thursday, July 9, 2020-8:25 PM
गैजेट डैस्क: सैमसंग ने मेड इन इंडिया के दावे के साथ अपनी गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 के नए एल्यूमिनियम एडिशन को पेश कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 4जी और वाई-फाई की भी सपोर्ट दी गई है। इसकी कीमत 28,490 रुपये है। इस नए एडिशन को एक्वा ब्लैक, क्लाउड सिल्वर और पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया जाएगा। इसकी बिक्री 11 जुलाई से शुरू होगी।
इस तरह मिलेगा 10% कैशबैक
31 अगस्त तक इस स्मार्टवॉच को खरीदने वालों को 10 फीसदी तक का कैशबैक दिया जाएगा इसके अलावा नो कॉस्ट EMI की भी सुविधा मिलेगी।

Samsung Galaxy Watch Active 2 की स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
1.4 इंच की सुपर एमोलेड |
स्क्रीन प्रोटैक्शन |
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास DX प्लस |
रैम |
1.5 जीबी |
प्रोसैसर |
एक्सीनॉस 9110 |
39 वर्कआउट मोड |
रनिंग, वॉकिंग, साइकिलिंग और स्विमिंग आदि |
सुरक्षा |
वॉटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ |
बैटरी |
340mAh
|
अनोखा फीचर |
रोटेटिंग टच बेजल |
खास फीचर |
हार्ट रेट सेंसर, ECG सेंसर, एक्सेलोमिटर, बैरोमिटर और लाइट सेंसर |
Edited by:Hitesh