Tuesday, December 16, 2025-1:56 PM
गैजेट डैस्क : सैमसंग के फ्लिप स्टाइल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 6 को अब Flipkart पर 36,000 रुपए की भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप और गैलेक्सी AI फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे स्मार्टफोन मार्केट में काफी खास बनाते हैं। Flipkart पर यह शानदार मौका सीमित समय के लिए है, इसलिए अगर आप सैमसंग का यह फ्लिप फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसे मिस न करें।
कीमत
Samsung Galaxy Z Flip 6 को भारत में 1,09,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब Flipkart पर इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 73,999 रुपए है। इसका मतलब यह है कि यह फोन लॉन्च प्राइस से 36,000 रुपए सस्ते में उपलब्ध है। इस प्राइस रेंज में यह फोन Google Pixel 10, OPPO Find X9, Realme GT 8 Pro और OnePlus 13 जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देता है। खरीदारी के दौरान आप बैंक कार्ड डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनिफिट का लाभ भी उठा सकते हैं। पुराने फोन के एक्सचेंज पर बंपर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 के फीचर
डिस्प्ले: 6.7 इंच का डायनामिक AMOLED 2X मेन स्क्रीन (फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट) और 3.4 इंच का सुपर AMOLED आउटर डिस्प्ले (60Hz)
चिपसेट: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर
कैमरा: 50MP प्राइमरी + 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, सेल्फी के लिए 10MP फ्रंट कैमरा
बैटरी: 4000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्ज और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
Edited by:Sahil Kumar