सैमसंग ने पेश किया विंडोज 10 पर अाधारित नोटबुक 9(2018) लैपटॉप

  • सैमसंग ने पेश किया विंडोज 10 पर अाधारित नोटबुक 9(2018) लैपटॉप
You Are HereGadgets
Saturday, December 16, 2017-9:43 AM

जालंधरः साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नए  नोटबुक 9(2018) लैपटॉप को पेश कर दिया है। वहीं, इस  लैपटॉप को दो वेरियंट में पेश किया गया है।  ये लैपटॉप पतले बैजल्स के साथ और ये भी मैटल 21 एलॉय से बना है, जिससे इनकी ड्यूरेबिलिटी क्षमता भी काफी अधिक है। इसके सभी वेरिएंट टाइटन सिल्वर और क्रश वाइट कलर ऑप्शंस के साथ हैं। 

 

स्पेसिफिकेशंस की तो ये 13.3 इंच व 15 इंच के डिस्प्ले मॉडल के साथ है और इनमें फुल HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है।इसके 15 इंच वाले मॉडल में NVIDIA GeForce MX150 ग्राफिक्स कार्ड का ऑप्शन भी दिया गया है। बता दें कि इसमें भी लेटेस्ट 8thजनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर व इंटेल HD ग्राफिक्स है। सैमसंग नोटबुक 9 (2018) विंडोज 10 पर आधारित है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हैलो सिक्योर लॉग-इन का सपोर्ट भी दिया गया है। 

 

कनैक्टिविटी के लिए इसके 13.3 इंच वाले मॉडल में एक USB-C पोर्ट, 2 USB 3.0 पोर्ट, 1 HDMI पोर्ट, uSD, HP/Mic और DC-in हैं।वहीं, 15 इंच वाले लैपटॉप में एक थंडरबोल्ट 3 (या USB टाइप C), दो USB 3.0 पोर्ट, एक USB 2.0, एक HDMI पोर्ट, एक uSD, HP/Mic, DC-in आदि हैं। 


Latest News