सैमसंग ने ग्लोबली लॉन्च किए दो नए शानदार 5G स्मार्टफोन्स, जानें इनके बारे में सब कुछ

  • सैमसंग ने ग्लोबली लॉन्च किए दो नए शानदार 5G स्मार्टफोन्स, जानें इनके बारे में सब कुछ
You Are HereGadgets
Thursday, April 9, 2020-2:30 PM

गैजेट डैस्क: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग ने अपनी A सीरीज़ के तहत दो नए 5G स्मार्टफोन्स गैलेक्सी A51 और गैलेक्सी A71 ग्लोब्ली लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों ही फोन्स को फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है वहीं इनमें पावरफुल प्रोसैसर और शानदार क्वॉड कैमरा सेटअप भी मौजूद है। 

कीमतें

सैमसंग ने गैलेक्सी A51 5G स्मार्टफोन की कीमत 500 डॉलर (करीब 38,000 रुपये) और गैलेक्सी A71 5G की कीमत 600 डॉलर (करीब 45,000 रुपये) रखी है। अभी फिलहाल दोनों स्मार्टफोन्स की सेल को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

Samsung Galaxy A51 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.5 इंच की FHD+, सुपर AMOLED
प्रोसैसर एक्सीनॉस 9611
क्वाड रियर कैमरा सेटअप 48MP (प्राइमरी लेंस)+12MP (अल्ट्रा वाइड एंगल)+5MP (मैक्रो लेंस) और 5MP (डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4,000mAh

Samsung Galaxy A71 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.7  इंच की FHD+, सुपर AMOLED
प्रोसैसर  ऑक्टा कोर एक्सीनॉस 9611
रैम  6 जीबी/8 जीबी
क्वाड रियर कैमरा सेटअप 64MP (प्राइमरी लेंस)+12MP (अल्ट्रा वाइड एंगल)+5MP (मैक्रो लेंस) और 5MP (डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 32MP

 


Edited by:Hitesh

Latest News