सैमसंग ने लांच किया नया Exynos 9610 SoC चिपसेट

  • सैमसंग ने लांच किया नया Exynos 9610 SoC चिपसेट
You Are HereGadgets
Sunday, March 25, 2018-7:48 PM

जालंधर- टैक दिग्गज सैमसंग ने एक्सिनोस 7 सीरीज 9610 एसओसी चिपसेट को लांच कर दिया है। इस चिपसेट को गैलेक्सी A-सीरीज जैसे हाई मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किया है। सैमसंग की 10 एनएम फिनफेट प्रॉसेस पर बनाए गए इस चिपसेट से कई बदलाव देखे जा सकेंगे। कंपनी के मुताबिक इस चिपसेट की मदद से कैमरे द्वारा लिए गए वीडियो का स्लो मोशन इफेक्ट काफी शानदार होगा।

 

वहीं इसमें शामिल एडवांस्ड फेस डिटेक्शन फीचर इस तरह से काम करेगा कि आपके आधे ढके चेहरो को भी कैमरा पहचान लेगा। इसके अलावा कैमरे की फेस डिटेक्शन क्वालिटी में और सुधार आएगा। इसके साथ ही इमेज की प्रोसेसिंग क्षमता पहले के मुकाबले और ज्यादा होगी। इसके साथ ही इस चिपसेट की मदद से कैमरे द्वारा लिए गए वीडियो का स्लो मोशन इफेक्ट काफी शानदार होगा। इसमें यूजर्स को और भी ज्यादा रियर एक्सपीरियंस मिलेगा। 


Latest News