ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में सैमसंग ने छोड़ा सभी कंपनियों को पीछे

  • ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में सैमसंग ने छोड़ा सभी कंपनियों को पीछे
You Are HereGadgets
Saturday, January 29, 2022-12:18 PM

गैजेट डेस्क: ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में सैमसंग ने वर्ष 2021 में एक बार फिर से बाजी मार ली है। 2017 के बाद यह दूसरी बार हुआ है जब सैमसंग ने दुनिया की तमाम कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। साल 2021 में सैमसंग ने 1.39 बिलियन स्मार्टफोन की शिपमेंट की है।

रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021 में सैमसंग को काफी फायदा हुआ है। पिछले साल उत्तर अमेरिका, लैटिन अमेरिका और भारतीय बाजार में स्मार्टफोन मार्केट काफी तेजी से बढ़ी है। काउंटरप्वाइंट के सीनियर एनालिस्ट हरमीत सिंह वालिया ने कहा चीन में जारी कंपोनेंट (पार्ट्स) की कमी के कारण आपूर्ति के साथ-साथ चीनी फोन्स की मांग में भी कमी जारी है। शिपमेंट का मतलब बिक्री नहीं है। शिपमेंट का मतलब है कि सैमसंग ने 2021 में इतने स्मार्टफोन बाजार में भेजे।


Edited by:Hitesh

Latest News