अगले महीने सैमसंग के इन डिवाइसों को मिलेगी यह खास अपडेट

  • अगले महीने सैमसंग के इन डिवाइसों को मिलेगी यह खास अपडेट
You Are HereGadgets
Thursday, December 14, 2017-5:11 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी S8 व S8 प्लस के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट पर काम कर रही है। इस बात की जानकारी कंपनी के ही एक रेप्रेजेंटेटिव ने दी है। उन्होने यह भी कहा है कि इन डिवाइसेज को स्टेबल ओरियो अपडेट 2018 की शुरुआत में मिल जाएगा।

 

वहीं इन रेप्रेजेंटेटिव द्वारा इस बात की भी पुष्टि कर दी गई है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को जल्दी ही चौथा बीटा अपडेट भी मिल जाएगा। ओरियो अपडेट मिलने के बाद यूजर को एप शॉर्टकट्स और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे, जिससे दो टास्क को भी यूजर एक समय में कर सकेंगे। उदाहरण के लिए, यूजर चाहें तो यूट्यूब वीडियो को मिनिमाइज करके साथ ही मैसेज या ईमेल आदि भी कर सकते हैं।


 
एंड्रॉयड ओरियो में और भी कई फीचर्स की सुविधा यूजर्स को मिलेगी जिसमें बैकग्राउंड लिमिट्स, APK के माध्यम से एप्स को इंस्टॉल करना, 60 नई इमोजी, नोटिफिकेशन डॉट्स, एप्स के लिए वाइज-gamut कलर, स्नूजिंग के लिए इंडीविजुअल नोटिफिकेशन, एडेप्टिव आइकंस, कीबोर्ड नेवीगेशन आदि हैं। इसके अलावा, यूजर्स को इंटरफेस में कुछ विजुअली बदलाव देखने को मिलेंगे।
 


Latest News