Samsung के Galaxy S5 Neo को मिला 7.0 नूगा अपडेट

  • Samsung के Galaxy S5 Neo को मिला 7.0 नूगा अपडेट
You Are HereGadgets
Wednesday, August 30, 2017-1:47 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung के Galaxy S5 Neo को हाल ही में एंड्राइड 7.0 नूगा अपडेट मिला है। इस मॉडल के लिए यह एक बड़ा सॉफ्टवेर अपडेट है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड लोलीपॉप के साथ लांच हुआ था, उसके बाद इसे मार्शमेलो पर अपग्रेड किया गया। 
 


Galaxy S5 Neo दो वर्जन में लांच हुआ था, एक वर्जन यूरोप और एक वर्जन कनाडा के लिए था. G903W मॉडल नंबर के वेरिएंट को नूगा अपडेट मिला है. यह अपडेशन चल रहा है और जल्द ही सभी यूनिट्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. आप जैसे ही अपडेट अप्लाई करेंगे, आपके फोन को फर्मवेयर वर्जन G903WVLU1CQH4 मिल जाएगा। 

 

बता दें कि हाल ही में, S5 Neo को बेंचमार्क के ऑनलाइन डाटाबेस पर नूगा अपडेट के साथ चलते हुए देखा गया था। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.10 इंच की डिस्प्ले है जो 1080x1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है इसके अलावा यह स्मार्टफोन 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है। 


Latest News