शानदार ऑफर्स के साथ भारत में लॉन्च हुए Galaxy S9 और S9 Plus

  • शानदार ऑफर्स के साथ भारत में लॉन्च हुए Galaxy S9 और S9 Plus
You Are HereGadgets
Tuesday, March 6, 2018-2:59 PM

जालंधर : सैमसंग ने मंगलवार को अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन्स गैलेक्सी S9 और S9 प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनमें से 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाले गैलेक्सी S9 की कीमत 57,900 रुपए रखी गई है वहीं 256GB वाला वेरिएंट 65,900 रुपए कीमत में मिलेगा। अगर बात की जाए गैलेक्सी S9+ की तो इसके 64GB वेरिएंट को 64,900 रुपए में उपलब्ध किया जाएगा वहीं 256GB वेरिएंट 72,900 रुपए कीमत में मिलेगा। इन्हें 16 मार्च से मिडनाइट ब्लैक, ब्लैक पर्पल और टाइटेनियम ग्रे ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा।

 

कम्पनियों ने दिए शानदार ऑफर्स :

एयरटैल -
इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को अगर ग्राहक एयरटैल ऑनलाइन स्टोर से खरीदते हैं तो उन्हें 9,900 रुपए की डाउनपेमेंट के साथ 24 महीनों के लिए 2499 रुपए वाले मन्थली प्लान के साथ यह स्मार्टफोन मिलेगा। इसमें यूजर्स को 24 महीनों तक उपयोग करने के लिए 2TB 4G डाटा दिया जाएगा।

 

रियलायंस जियो -
जियो ने भी इन मॉडल्स पर 4,999 रुपए में 1TB डाटा ऑफर पेश किया है। 

 

वोडाफोन -
वोडाफोन यूजर्स इन दोनों स्मार्टफोन्स में से अगर किसी को भी खरीदते हैं तो उन्हें नैटफ्लिक्स की 1 वर्ष की सब्सक्रिप्शन पोस्टपेड प्लान्स पर मिलेगी। 

 

पेटीएम -
पेटीएम माल पर इन दोनों स्मार्टफोन्स में से किसी को भी खरीदने पर 6000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। 

 

HDFC बैंक -
इन स्मार्टफोन्स पर HDFC बैंक भी 6000 रुपए का कैशबैक ऑफर कर रहा है। 

 

स्मार्टफोन्स में दिया गया फूड मोड व ट्रांसलेशन फीचर
इन स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत है इनके कैमरे में दिया गया फूड मोड। इस मोड को एक्टिवेट करने के बाद जब आप कैमरे से भोजन को स्कैन करेंगे तो यह स्क्रीन पर बता देगा कि इसमें कितनी कैलरीज़ हैं। इसके अलावा इनमें ट्रासलेशन फ्रीचर भी दिया गया है जो दूसरे देश जाने पर बोर्ड आदि को कैमरे से स्कैन कर आपको स्थानिय भाषा में बता देगा कि उस पर लिखा क्या है। माना जा रहा है कि यह फीचर पुराने डाक्यूमेंट्स आदि को पढने में भी मदद करेगा।

 

अडवांस्ड व बेहतरीन कैमरा
इनमें से S9 मॉडल में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं S9 प्लस वेरिएंट में अलग से एक और 12 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है जो टैलीफोटोशॉट्स व 2× ऑप्टिकल ज़ूम देता है। इनके अपर्चर को F1.5 से F2.4 में बदला जा सकता है। यानी आप F1.5 अपर्चर को सैट कर लो लाइट कन्डिशन में बेहतरीन तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं वहीं अगर आपको ज्यादा डिटेल वाली इमेज को कैप्चर करना है तो ऐसे में आप F2.4 अपर्चर पर तस्वीर को क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा ये 940 फ्रेम्स प्रति सैकिंड से वीडियो रिकार्ड करते हैं यानी आप बाद में वीडियो को स्लो मोशन पर देखने के बाद उसे शेयर भी कर सकते हैं।

 

आईफोन X को कड़ी टक्कर देगा गैलेक्सी S9
एप्पल आईफोन X में दिए गए Animoji को कड़ी टक्कर देने के लिए इन दोनों नए वेरिएंट्स में AR Emoji फीचर दिया गया है जो आपके फेस एक्सप्रैशन्स को डिटैक्ट कर रैगुलर इमोजी में बदलने में मदद करेगा। इसकी एक खासियत यह भी है कि आप अपनी 3D तस्वीर को क्लिक कर कस्टमाइज इमोजी में भी बदल सकते हैं।

 

प्रोडक्ट की डिटेल देंगे ये स्मार्टफोन्स
इनके डिजाइन को काफी बेहतर बनाया गया है। इन्हें टॉप व बॉटम से छोटे बेजल से डिजाइन किया गया है जो स्मार्टफोन पर बेहतर पकड़ बनाने में मदद करता है। इन दोनों वेरिएंट्स से आप वाइन आदि को स्कैन कर पता लगा सकते हैं कि यह कौन से ब्रॉड की है। इसके अलावा आप शूज व वॉच को स्कैन कर उसकी डिटेल के बारे में भी जान सकते हैं।

 

सैमसंग गैलैक्सी S9 के स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले - 5.8-इंच QHD+ कवर्ड सुपर AMOLED18.5:9
RAM - 4GB
बैटरी - 3000mAh
फ्रंट कैमरा  - 8 मेगापिक्सल (F/1.7) ऑटोफोक्स
प्रोसैसर    
- 10nm 64-बिट ऑक्टाकोर SoC, 2.7GHz 
- वहीं कुछ देशों में इसका 1.7GH क्वॉड वेरिएंट उपलब्ध किया जाएगा। 
स्टोरेज - 64/ 128/ 256GB  
माइक्रो SD कार्ड स्पोर्ट - 400GB 
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 8.0 ओरिओ
प्रोटैक्शन - IP68, वाटर और डस्ट रजिस्टेंट
कनैक्टिविटी ऑप्शन - ड्यूलबैंड Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटुथ 5.0, 3.5mm हैंडफोन जैक
वजन - 163 ग्राम

 

गैलेक्सी S9+ में अलग हैं ये फीचर्स
डिस्प्ले - 6.2-इंच QHD+ कवर्ड सुपर AMOLED 18.5:9
RAM - 6GB
बैटरी - 3500mAh
कैमरा - ड्यूल रियर सैटअप, वाइड एंग्ल लैंस, सुपर स्पीड ड्यूल पिक्सल 12 मेगापिक्सल ऑटोफोक्स  F/1.5-F/2.4, 
        - दूसरा 12-मैगापिक्सल ऑटोफोकस F/2.4 सैंसर
वजन - 189 ग्राम


Latest News