जल्द लांच होगा सैमसंग का यह स्मार्टफोन, जानकारी हुई लीक

  • जल्द लांच होगा सैमसंग का यह स्मार्टफोन, जानकारी हुई लीक
You Are HereGadgets
Saturday, February 24, 2018-4:07 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी S9 प्लस को लांच कर सकती है। इस महीने के अंत में बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के शुरु होने से ठीक एक दिन पहले पेश करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। बता दें कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) इवेंट बार्सिलोना में 26 फरवरी से शुरू होगा और 1 मार्च तक चलेगा। बता दें कि गैलेक्सी S9 प्लस को AnTuTu वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-G9650 के साथ देखा गया है।
 

AnTuTu वेबसाइट की लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग के इस स्मार्टफोन में QHD+ डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2220 पिक्सल्स है। इसके साथ ही क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 6जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज हो सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
 

बता दें कि इससे कुछ समय पहले टिपस्टर Roland Quandt ने गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस की बैटरी क्षमता की जानकारी भी ट्विटर पर दी थी। गैलेक्सी S9 प्लस में 3500mAh की बैटरी होगी। 

 
 


Latest News