Tuesday, September 8, 2020-12:52 PM
गैजेट डैस्क: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने चीन में मौजूद अपनी टीवी फैक्ट्री को बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी नवंबर 2020 से चीन के तियानजिन शहर में मौजूद सैमसंग के टीवी की प्रोडक्शन यूनिट को बंद कर देगी। इस फैक्ट्री में करीब 300 लोग काम करते हैं और चीन में मौजूद यह सैमसंग की एक ही टीवी फैक्ट्री है। सैमसंग ने कहा है कि काम बंद होने के बाद भी कुछ लोगों को काम पर रखा जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले महीने ही सैमसंग ने अपनी चाइनीज़ कंप्यूटर फैक्ट्री को भी बंद करने का ऐलान किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि सैमसंग चीन से अपने कारोबार को धीरे-धीरे समेट रही है।
Edited by:Hitesh