Friday, May 15, 2020-5:18 PM
गैजेट डैस्क: सैमसंग इसी महीने अपने डिजाइनर टीवी मॉडल Frame TV की नई सीरीज़ को लॉन्च करने वाली है। इस टीवी को लेकर फ्लिपकार्ट पर 'नोटिफाइ मी' पेज भी लाइव कर दिया गया है। इसी महीने के आखिर में इस टीवी को लॉन्च किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब कम्पनी फ्रेम टीवी को तीन स्क्रीन साइज़ के साथ बाजार में उतारेगी। फ्रेम टीवी 55 इंच और 65 इंच के अलावा एक और साइज़ में आने की उम्मीद है।

यह टीवी मोशन और ब्राइटनेस सेंसर के साथ आएगा यानी यह टीवी स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर टोन को ऑटोमैटिकली सेट कर देगा। इसके अलावा Bixby और गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट भी इसमें दी गई होगी।
आपको बता दें कि कम्पनी ने पिछले साल अगस्त में 55 इंच का फ्रेम टीवी लॉन्च किया था जिसे कि QLED डिस्प्ले के साथ लाया गया था।
Edited by:Hitesh