सैमसंग ने पेश की नई तकनीक, अब यूजर्स 12 मिनट में कर सकेंगे अपना फोन फुल चार्ज

  • सैमसंग ने पेश की नई तकनीक, अब यूजर्स 12 मिनट में कर सकेंगे अपना फोन फुल चार्ज
You Are HereGadgets
Friday, December 1, 2017-4:11 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने एक ऐसी बैटरी का अविष्कार किया है, जिससे यूजर्स सिर्फ 12 मिनट में अपना फोन फुल चार्ज कर सकते हैं। सैमसंग एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SAIT) के मुताबिक,कंपनी ने एक ऐसा ग्रैफीन बॉल बनाया है जो फोन को फास्ट चार्ज करने में सक्षम है। खास बात यह है कि इस बैटरी का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल में भी किया जा सकेगा। 

 

सैमसंग के मुताबिक, ग्रैफिन बॉल तकनीक पर बनी यह बैटरी साधारण लिथियम बैटरी के मुकाबले पांच गुना तेजी से चार्ज होता है। इसके साथ ही यह बैटरी की क्षमता को 45% बढ़ा देता है। खासियत की बात करें तो ग्रैफिन बॉल बैटरी 60 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर भी काम कर सकती है। कंपनी का कहना है कि ग्रैफिन कॉपर कंडक्शन की तुलना में 100 फीसदी तक बेहतर होता है और यह फास्ट चार्जिंग के लिए आदर्श मटीरियल है।
 


Latest News