सैमसंग 21 मई को लांच करेगी 4 नए स्मार्टफोन्स, स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा

  • सैमसंग 21 मई को लांच करेगी 4 नए स्मार्टफोन्स, स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Thursday, May 17, 2018-3:05 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग आने वाली 21 मई को भारत में एक ईवेंट का आयोजन करने वाली है, जिसमें कंपनी के इनफिनिटी डिसप्ले वाले स्मार्टफोन पेश किया जांएगे। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग इवेंट में Galaxy J और Galaxy A सीरीज के दो स्मार्टफोन को लांच कर सकती है।

 

कीमतः

सैमसंग Galaxy A6 और Galaxy A6+ की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रह सकती है, जबकि गैलेक्सी J-series एंट्री लेवल स्मार्टफोन होंगे। जे सीरीज हैंडसेट की कीमत 10,000 से 20,000 रुपये के बीच रह सकती है।

 

Galaxy A6 (2018) और Galaxy A6+ (2018) स्पेसिफिकेशंसः

गैलेक्सी A6 (2018) और गैलेक्सी A6+ में 5.6इंच और 6.0इंच के डिस्पले दी जा सकती हैं, जिसका रिजॉल्यूशन क्रमश: 1480 x 720 पिक्सल्स और 2220 x 1080 पिक्स्लस का होगा। दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले में एमोलेड पैनल होगा और यह 18.5:9 के एस्पेक्ट रेश्यो में आ सकते हैं। Galaxy A6 (2018) Exynos 7870 CPU के साथ आ सकता है जबकि Galaxy A6+ (2018) में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट हो सकता है।

 

गैलेक्सी A6 (2018) और गैलेक्सी A6+ (2018) को 3जीबी रैम/4जीबी रैम और 32जीबी/64जीबी की इंटरनल स्टोरेज में उतारा जा सकता है। गैलेक्सी A6 (2018) में 16मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा होगा। गैलेक्सी A6+ (2018) में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक सेंसर 16मेगापिक्सल का और दूसरा 5मेगापिक्सल का सेंसर होगा। ये स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे और सैमसंग एक्सपीरियंस के साथ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर ऑपरेट होंगे। गैलेक्सी A6 (2018) में 3,000 mAh और गैलेक्सी A6+ (2018) में 3,500mAh की बैटरी हो सकती है।

 

Galaxy J4 और J6 में ये हो सकती हैं स्पेसिफिकेशंसः

सैमसंग गैलेक्सी J6 के लीक हुए रेंडर के मुताबिक यह स्मार्टफोन इंफीनिटी डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में 5.6-इंच की HD+ डिस्प्ले होगी, जिसका रिजॉल्यूशन 1480 x 720 पिक्सल्स का होगा। यह हैंडसेट Exynos 7870 SoC के साथ आ सकता है।  कंपनी इस फोन में 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। फोन के दोनों साइड पर एलईडी फ्लैश होगा। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000mAh बैटरी होगी। 

 

इसके अलावा Galaxy J4 की बात करें तो यह फोन 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन  2 जीबी और 3 जीबी रैम के साथ लैस हो सकता है। इसके अलावा फोन में 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। 
 


Latest News