सैमसंग 21 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन, इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने की है उम्मीद

  • सैमसंग 21 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन, इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने की है उम्मीद
You Are HereGadgets
Saturday, July 17, 2021-5:58 PM

गैजेट डेस्क: सैमसंग इन दिनों अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग अपने नए गैलेक्सी एम21 के 2021 एडिशन को 21 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी। इस फोन में अपग्रेडेड प्राइमरी कैमरा दिया गया होगा और इसे अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान उपलब्ध किया जाएगा। इस सेल का आयोजन 26 से 27 जुलाई तक होने वाला है। खास बात यह है कि ग्राहकों को HDFC बैंक के जरिए पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

- इस फोन को 6.4 इंच की फुल HD+ SUPER AMOLED इनफिनिटी U डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा।

- फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी जोकि बेहतरीन बैटरी बैकअप देगी।

- इस फोन को ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप के साथ लाया जाएगा जिसमें मेन कैमरा 48MP का होगा। इसका दूसरा कैमरा 8MP का होगा जिसे कि अल्ट्रा वाइड एंगल कहा जा रहा है, वहीं तीसरा लेंस 5MP का डेप्थ सेंसर होगा।

- जानकारी के मुताबिक इस फोन में ISOCELL GM2 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा जोकि अच्छी खासी इमेज क्वालिटी देगा।

 


Edited by:Hitesh

Latest News