CES 2018: SanDisk ने पेश की 1TB मेमोरी की पेन ड्राइव

  • CES 2018: SanDisk ने पेश की 1TB मेमोरी की पेन ड्राइव
You Are HereGadgets
Tuesday, January 9, 2018-5:28 PM

जालंधर- लास वेगस में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान सैंडिस्क ने 1TB के USB फ्लैश ड्राइव को पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा USB C फ्लैश ड्राइव है जिसमें 1TB मेमोरी दी गई है। यह प्रोटोटाइप है और इसका टाइप USB-C है, इससे अब USB Type C वाले स्मार्टफोन्स में आप इसे सीधे मोबाइल में लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

सैंडिस्क का यह सबसे छोटा और ज्यादा मेमोरी वाला फ्लैश ड्राइव प्रोटोटाइप है। हांलाकि अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है और अभी यह साफ नहीं है कि इसकी बिक्री कब से शुरू होगी। वहीं कीमत के बारे में माना जा रहा है कि 1TB USB-C SSD की कीमत $350 (लगभग 22286 रुपए) हो सकती है।


Latest News