Friday, June 22, 2018-5:33 PM
जालंधर- इस समय मार्केट में कंप्यूटर और अन्य इलैक्ट्रॉनिक डिवाइसिस के लिए मुड़ने वाले कीबोर्ड उपलब्ध हैं। हालांकि यह एक निश्चित सीमा तक ही मुड़ सकते हैं और ये आकार में बड़े भी होते हैं। वहीं वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कीबोर्ड बनाया है जो लचीला होने के साथ ही सस्ता भी है और इसे जेब में भी रखा जा सकता है।
दक्षिण कोरिया के रिसचर्स ने किया विकसित
इस खास तरह के कीबोर्ड को दक्षिण कोरिया के सीजोंग विश्वविद्यालय के रिसचर्स ने बनाया है। उन्होनें बताया कि यह एक ऐसा कीबोर्ड है जो रोजमर्रा की समस्याओं का सामना कर सके और पूरी तरह से मुड़़ सकें।
सिलिकॉन रबर की शीट का इस्तेमाल
टीम ने इस तरह के कीबोर्ड बनाने के लिए नरम सिलिकॉन रबर की शीट का इस्तेमाल किया जिस पर सुचालक कार्बन नैनोट्यूब लगे हुए थे। यह सिर्फ ऊंगलियों के टच पर प्रतिक्रिया देते हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने उपयोगकर्ताओं के लिए इस पर प्रत्येक अक्षर , संख्या और अन्य चीजों के लिए स्क्वायर बनाए हैं, ताकि यूजर्स को और बेहतर सुविधा मिल सके। जानकारी के मुताबिक इस खास तरह के कीबोर्ड की कीमत सिर्फ 1 डॉलर यानी 67.82 रुपए है।