वैज्ञानिकों ने खोजा यह खास सिक्योरिटी सिस्टम

  • वैज्ञानिकों ने खोजा यह खास सिक्योरिटी सिस्टम
You Are HereGadgets
Tuesday, October 31, 2017-7:28 PM

जालंधर- अमरीका की रटगर्स यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स की टीम ने एक एेसे सिक्योरिटी सिस्टम को डिवेलप किया हैं जो 'फिंगर वाइब्रेशन' के जरिए आपकी पहचान करेगा और आपके घर, कार और उपकरणों को अनलॉक कर देगा। इस नए सिक्योरिटी सिस्टम का नाम 'वाइबराइट' दिया गया है और इसमें पासकोड के साथ टच सेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो वाइब्रेशन सिग्नल का इस्तेमाल करता है। 

 

रटगर्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर यिंगयेंग चेन ने कहा, 'हर आदमी की फिंगर बोन स्ट्रक्चर यूनिक होता है और उनके फिंगर सरफेस पर अलग-अलग प्रेशर अप्लाई करते हैं, इसलिए सेंसर इस जटिल साइकोलॉजिकल और बिहेवियरल अंतर की पहचान कर लेगा और यूजर की पहचान कर लेगा।' 

 

इसके अलावा उन्होंने कहा, 'फिंगरप्रिंटिंग और आइरिस की पहचान वाले स्मार्ट ऐक्सेस सिस्टम काफी सुरक्षित होते हैं लेकिन यह सामान्य सिस्टम से 10 गुना तक ज्यादा महंगे होते हैं। हमारा सिस्टम सस्ता है और आप इसे हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।'


बता दें कि हाल में किए गए 2 ट्रायल में 'वाइब्राइट' ने 95 पर्सेंट यूजर को वैरिफाई किया है। हालांकि अभी इस सिस्टम में काफी सुधार की जरूरत है क्योंकि यूजर्स को इस सिस्टम को पास करने में कुछ प्रयास करने पड़ते हैं। 


Latest News