Android मैसेजिंग एप्प में शामिल हुअा स्मार्ट रिप्लाई फीचर

  • Android मैसेजिंग एप्प में शामिल हुअा स्मार्ट रिप्लाई फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, January 25, 2018-4:05 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने एंड्रॉयड मैसेजेज़ एप्प के लिए 'स्मार्ट रिप्लाई' फीचर को लांच कर दिया है। गूगल ने इस फीचर की घोषणा प्रोजेक्ट एफआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। 'स्मार्ट रिप्लाई' फीचर आपको आए मैसेज को अपने हिसाब से पहचानकर, जवाब के विकल्प आपको दे देगा। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो एंड्रॉयड मैसेज की सेटिंग्स में जाकर इसे बंद भी कर सकते हैं। हांलाकि यह स्मार्ट रिप्लाई फीचर फिलहाल गूगल के वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर 'प्रोजेक्ट एफआई'  के यूजर्स के लिए ही आया है।

PunjabKesari

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित इस फीचर को कंपनी ने सितंबर 2016 में अपने मैसेजिंग एप्प गूगल अलो के साथ लांच किया था। यह फीचर अब गूगल अलो, जीमेल, गूगल असिस्टेंट के अलावा एंड्रॉयड मैसेजेज़ में भी शुरू हो गया है। 

PunjabKesari

बता दें कि इस फीचर की यह भी खासियत होगी कि यह किसी एक एप्प पर चलने के बजाय कई तरह के एप्प पर काम करने में सक्षम होगा। बताया जा रहा है कि यह फीचर अलो, एंड्रॉयड मैसेजेज़ और हैंगआउट के अलावा फेसबुक, मैसेंजर लाइट, व्हाट्सएप्प और फेसबुक मैसेंजर को भी सपोर्ट करता है। 


Latest News