स्नैपचैट की नई डिजाइन एप्प को 83 प्रतिशत लोगों ने किया नापसंद: रिपोर्ट

  • स्नैपचैट की नई डिजाइन एप्प को 83 प्रतिशत लोगों ने किया नापसंद: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Sunday, January 14, 2018-5:04 PM

जालंधर- हाल ही में लोकप्रिय फोटो एप्प स्नैपचैट द्वारा अपनी एप्प के डिजाइन में बदलाव किया है। जिसे ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के शुरुआती यूजर्स ने पसंद नहीं किया है और एप्पल एप्प स्टोर पर इस एप्प की 83 प्रतिशित लोगो ने नापसंद किया है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'नेगेटिव रिव्यू में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कीवर्ड्स में न्यू अपडेट', 'स्टोरीज' और 'प्लीज फिक्स' शामिल हैं।' 

 

बताया जा रहा है कि यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें अपने पसंदीदा फीचर्स को पाने में परेशानी हो रही है और एप्प काफी कन्फ्यूजिंग हो गई है। वहीं कुल रिव्यू में से 17 फीसदी में यूजर्स ने एप्प को तीन से पांच स्टार दिए, जिनकी संख्या 391 थी। नाराज यूजर्स ने ट्विटर पर चिंता व्यक्त करते हुए सवाल उठाए कि स्नैपचैट को पुराने वर्जन में कैसे बदला जा सकता है।  


Latest News