यूजर्स के TV देखने की आदतों को ट्रैक कर रही हैं एंड्रॉयड गेम्स : रिपोर्ट

  • यूजर्स के TV देखने की आदतों को ट्रैक कर रही हैं एंड्रॉयड गेम्स : रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Saturday, January 6, 2018-10:12 PM

जालंधर- गेमिंग के शौकीनों के लिए गूगल प्ले स्टोर पर कई एंड्रॉयड गेम्स मौजूद हैं लेकिन एक रिपोर्ट मुताबिक कई गेम्स इस तरह की क्षमता रखते हैं कि ये आपके टीवी पर चल रहे प्रोग्राम को सुन सकते हैं और इसके जरिए वे यूजर्स की आदतों को मॉनिटर करके विज्ञापन दिखाते हैं। 


द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर 250 से ज्यादा गेम्स ऐसे हैं जो एक ही सॉफ्टवेयर पर चलते हैं। ये सॉफ्टवेयर यूजर्स की आदतों पर निगरानी रखकर ये पता लगाता है कि उन्हें क्या पसंद है। इसके आधार पर वे यूजर्स को विज्ञापन भेजते हैं।

 

बताया जा रहा है कि ये सॉफ्टवेयर किसी भी व्यक्ति की आवाज रिकॉर्ड नहीं करता है। हालांकि अगर फोन के बैकग्राउंड में गेम चल रहा हो तो ये सॉफ्टवेयर पॉकेट के अंदर से ही आवाज को पहचान सकता है।


 


Latest News