Thursday, August 1, 2019-11:19 AM
गैजेट डेस्क : Sony ने भारत में अपने एंड्राइड 4 K OLED TVs की नई सीरीज लॉन्च की है। सोनी Bravia के नए एंड्राइड मॉडल्स दो वैरिएंट - 55 इंच (KD-55A9G) और 65 इंच (KD-65A9G) में लॉन्च किये गए हैं। 55 इंच मॉडल की कीमत जहाँ 2,69,900 रुपये रखी गई है तो वहीँ 65 इंच एंड्राइड टीवी मॉडल की कीमत 3,69,900 रुपये है।
Sony Bravia A9G , A8G के टॉप स्पेसिफिकेशन्स

इन दोनों नए Sony Bravia एंड्राइड मॉडल्स के टॉप स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इनमें acoustic सरफेस ऑडियो + फीचर और 2.2 चैनल स्पीकर अटैच्ड है। नए Bravia एंड्राइड टीवी मॉडल्स में एंड्राइड 8.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगा। हैंड्स फ्री कण्ट्रोल के लिए इस बार गूगल असिस्टेंट को भी install किया गया है।
नए 4K OLED टीवी एप्पल एयर प्ले और होम किट के साथ भी कम्पैटिबल है। नए 4K एंड्राइड टीवी मॉडल्स में आपको गूगल प्ले , अमेज़न वीडियो ,हॉटस्टार , ज़ी 5 , यूट्यूब , नेटफ्लिक्स और सोनी लिव पहले से इन्सटाल्ड मिलेगा।
Bravia सीरीज के यह दोनों मॉडल्स डीटीएस डिजिटल साउंड एंड डॉल्बी अट्मॉस को भी सपोर्ट करते है जिससे कस्टमर्स को बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती हैं। अन्य मेजर स्पेसिफिकेशन्स में HDR 10 विज़न, डॉल्बी विज़न , X 1 अल्टीमेट प्रोसेसर , 16 GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज शामिल है।
ऐसे खरीद सकेंगे नए Sony Bravia एंड्रोइड TVs को

इच्छुक कस्टमर्स ई-कॉमर्स वेबसाइटो , सोनी सेंटर्स और आधिकारिक डीलरशिप से Sony Bravia A9G , A8G एंड्राइड TVs को खरीद सकते है।
Edited by:Harsh Pandey