सोनी के इन स्मार्टफोन्स की कीमतों का हुआ खुलासा

  • सोनी के इन स्मार्टफोन्स की कीमतों का हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Wednesday, February 28, 2018-5:05 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन्स एक्सपीरिया XZ2 और एक्सपीरिया XZ2 कॉम्पैक्ट को बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में लांच किया था। लांच के समय इन स्मार्टफोन्स की कीमत के बारें में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। रिपोर्ट के अनुसार सोनी एक्सपीरिया लगभग 64,000 रुपए की कीमत के साथ है और एक्सपीरिया XZ2 कॉम्पैक्ट लगभग 48,000 रुपए की कीमत का है।
 


कलर अॉप्शन की बात करें तो एक्सपीरिया XZ2 लिक्विड सिल्वर, लिक्विड ब्लैक, डीप ग्रीन और एश पिंक कलर ऑप्शंस के साथ है, वहीं एक्सपीरिया XZ2 कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन वाइट सिल्वर, ब्लैक, मॉस ग्रीन और कोरल पिंक कलर वेरियंट्स के साथ है। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में...
 

सोनी एक्सपीरिया XZ2

इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें 1.77 GHz अॉक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 19 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 अोरियो सिस्टम पर अधारित है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4जी VoLTE, वाई-फाई(802.11 b/g/n), ब्लूटुथ5, जीपीएस, यूएसबी 3.1 और 3.5 एमएम अॉडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल है।वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3180mAh की बैटरी दी गई है। 
 
 

सोनी एक्सपीरिया XZ2 कॉम्पैक्ट

इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें 19-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल वाइड एंगल फ्रंट फेसिंग कैमरा है। XZ2 Compact को मार्च में एंड्रॉयड ओरियो के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,870mAh की बैटरी दी गई है। 
 
 


Latest News