अब स्मार्टफोन से भी सम्भव होगी इंटरव्यू

  • अब स्मार्टफोन से भी सम्भव होगी इंटरव्यू
You Are HereGadgets
Thursday, March 29, 2018-1:01 PM

पत्रकारों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया यह स्मार्टफोन केस

जालंधर : पत्रकारों व वीडियोग्राफरों के लिए खास स्मार्टफोन केस बनाया गया है जो वीडियो बनाने के साथ-साथ क्लीयर ऑडियो रिकार्ड करने में भी मदद करेगा जिससे आपको भारी-भरकम कैमरों को साथ उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट की स्मार्टफोन एक्सैसरीज निर्माता कम्पनी Platonov द्वारा बनाया गया है। कम्पनी ने बताया है कि यह यूनिवर्सल वीडियो केस आपके स्मार्टफोन को वीडियो कैमरे में बदल देगा और इसके लिए किसी भी तरह की केबल को प्लग इन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

 

140 mm का माइक्रोफोन :
वीडियोकेस के साथ 140 mm साइज का माइक्रोफोन लगा है जिसे उपयोग में लाने के लिए 180 डिग्री तक आसानी से घुमाया जा सकता है। 

PunjabKesari

 

इनबिल्ट प्रोसैसर :
इस वीडियो केस में इंटीग्रेटिड प्रोसैसर दिया गया है जो इसके साथ लगे माइक्रोफोन से ऑडियो को रिकार्ड करने में मदद करता है। 

 

1500 mAh बैटरी : 
इस स्मार्टफोन एक्सैसरी में इन-बिल्ट 1500 mAh क्षमता से लैस बैटरी लगी है जो जरूरत पडने पर 2 घंटे तक स्मार्टफोन को चार्ज कर सकती है। 

PunjabKesari

 

सैल्फी क्लिक करने के लिए दी गई LED लाइट्स :
खास बनाई गई LED लाइट्स को इस केस में लगाया गया है जिन्हें बिल्ट इन स्विच के साथ ऑन किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें सैल्फी लाइट व बैकलाइट को ऑन करने का विकल्प भी दिया गया है। माना जा रहा है कि इसे जुलाई 2018 तक 187 डॉलर (लगभग 12 हजार रुपए) में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News