लांच से पहले OnePlus 6T के स्पेसिफिकेशन्स और तस्वीरें लीक

  • लांच से पहले OnePlus 6T के स्पेसिफिकेशन्स और तस्वीरें लीक
You Are HereGadgets
Sunday, October 28, 2018-3:41 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी वनप्लस 29 अक्टूबर को OnePlus 6T स्मार्टफोन को ग्लोबली लांच करने जा रही है। वहीं लांचिंग से पहले इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और तस्वीरें लीक हो गई हैं। लीक के मुताबिक, वनप्लस 6टी में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86 प्रतिशत और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल हो सकता है। ट्वीट करते हुए प्रमोशनल इमेज को भी लीक किया गया है। बता दें कि इस नए स्मार्टफोन को भारत में 30 अक्टूबर को लांच किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स

बताया जा रहा है कि इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज होगी। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट और एंड्रॉयड 9.0 ओरियो पर चलेगा। 

PunjabKesariबैटरी

वहीं हाल ही में जर्मन रिटेलर ने अपनी साइट पर OnePlus 6T में एंड्रॉयड 9.0 पाई का दावा किया था। इसके अलावा स्मार्टफोन में 3,700 एमएएच की बैटरी हो सकती है।

PunjabKesariकैमरा

बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। वहीं स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन की पूर्ण रुप से जानकारी तो अाधिकारिक लांचिंग के बाद ही सामने अाएगी। 
 


Edited by:Jeevan

Latest News