भारतीय बाजार में अब उतरेगी सबसे सस्ती तीन पहियों वाली इलैक्ट्रिक कार, एक चार्ज में चलेगी 200Km

  • भारतीय बाजार में अब उतरेगी सबसे सस्ती तीन पहियों वाली इलैक्ट्रिक कार, एक चार्ज में चलेगी 200Km
You Are HereGadgets
Monday, May 25, 2020-11:21 AM

ऑटो डैस्क: भारतीय बाजार में जल्द एक नई छोटी इलैक्ट्रिक कार एंट्री करने वाली है। Strom Motors द्वारा बनाई गई यह तीन पहियों वाली कार है जिसे इसी साल मार्च महीने में पेश किया जाना था, लेकिन मौजूदा लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्पनी Strom R3 कार को अगस्त महीने में बिक्री के लिए उपलब्ध कर सकती है। इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये के आस पास रहेगी।

PunjabKesari

200 किलोमीटर की रेंज:

Strom R3 कार में कम्पनी ने 13 kW की क्षमता वाली हाई इफिसिएंशी मोटर लगाई है जो 48 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कार के अगले हिस्से में दो पहिए और पिछले हिस्से में एक पहिया दिया गया है। इसमें सिर्फ दो दरवाजे मौजूद हैं। इस कार को चलाने का खर्च महज 40 पैसे प्रति किलोमीटर का है।

PunjabKesari

3 घंटे में हो जाएगी फुल चार्ज:

इस कार को तीन वेरिएंट्स में लाया जाएगा जोकि अलग-अलग क्षमता से लैस होंगे। तीनों अलग-अलग 120 km, 160km और 200 km ड्राइविंग रेंज के साथ लाए जाएंगे। इस कार की बैटरी महज 2 घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी और इसे फुल चार्ज होने में सिर्फ 3 घंटो का समय लगेगा। इसे सामान्य 15 एम्पीयर के घरेलू चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है।

PunjabKesari

550 किलोग्राम वजनी है यह कार:

इस कार का कुल वजन महज 550 किलोग्राम है। इसमें मसक्यूलर फ्रंट बंपर और LED लाइट्स लगी हैं। डुअल टोन पेंट स्कीम के साथ यह कार कुल 4 रंगों में उपलब्ध होगी। इसमें 4.3 इंच का ट्च स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, पावर विंडो, क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, 7 इंच का वर्टिकल इन्फोटेंमेंट सिस्टम, 4G कनेक्टिविटी, वायस कंट्रोल और गेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 


Edited by:Hitesh

Latest News