सन टीवी नेटवर्क ने बहुभाषी डिजिटल मंच किया लांच

  • सन टीवी नेटवर्क ने बहुभाषी डिजिटल मंच किया लांच
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-3:19 PM

जालंधरः सन टीवी नेटवर्क ने बहुभाषी डिजिटल मंच किया लांचजालंधरः सन टीवी नेटवर्क ने नया डिजिटल प्लेटफार्म सन नेक्स्टे लांच किया है जिससे उपभोक्ता तमिल, तेलुगु , मलयालम और कन्नड़ में टीवी कार्यक्रम ऑनलाइन देख पाएंगे। कंपनी ने एकबयान में कहा कि ग्राहक अब अपने पसंदीदा उपकरणों पर किसी भी वक्त इन चार भाषाओं में टीवी कार्यक्रम देख सकते हैं।

उसने कहा, लॉन्च होने के कुछ ही घंटे के अंदर सन नेक्टस के प्रति जनता से उल्लेखनीय प्रतिक्रिया मिली और कंपनी को यह कहते हुए बड़ा रोमांच हो रहा है कि लॉन्च होने के चार दिन के अंदर सननेक्स्ट को डाउनलोड करने वालों की संख्या 11लाख को पार कर गयी।

यह स्मार्टफोन से लेकर टेबलेट और डेस्कटप से टीवी तक हर तरह की स्क्रीन के अनुरप है और एंड्रायड एवं एप्प्ल एप्प स्टोर के माध्यम से वैश्विक रप से उपलब्ध है। सन नेक्स्ट पर लोग इन चार भाषाओं में लाइव टीवी, खबर, हास्य क्लिप, कैचअप वीडियो ऑन डिमांग, संगीत आदि देख-सुन सकते हैं ।
 


Latest News