Saturday, April 16, 2022-4:47 PM
ऑटो डेस्क. तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू का नाम अब ऑडी एसयूवी के मालिक एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है। हाल ही में एक्टर ने ऑडी ई-ट्रॉन (Audi e-Tron) लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी ली है। इस बात की जानकारी महेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है।
इंस्टाग्राम पर गाड़ी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए महेश बाबू ने कैप्शन में लिखा- एक क्लीन, ग्रीन और टिकाऊ भविष्य को घर ला रहे हैं। #Audi एक्सपीरियंस के लिए उत्साहित।
लुक की बात करें तो महेश बाबू की नई ऑडी ई-ट्रॉन ब्लू कलर की है। इसके अलावा यह कार फ्लोरेट सिल्वर, माइथोस ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट, गैलेक्सी ब्लू, नवरा ब्लू, सियाम बेज, टाइफून ग्रे जैसे कलर्स में भी उपलब्ध है।
ऑडी ई-ट्रॉन भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। यह एंबियंट लाइटिंग पैकेज प्लस, एयर क्वालिटी पैकेज, बैंग एंड ओल्फसेन 3डी प्रीमियम साउंड सिस्टम, टॉप व्यू के साथ 360 डिग्री कैमरा, डायनेमिक लाइट स्टेजिंग के साथ डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक ग्लास सनरूफ जैसे फीचर्स से लैस है।
इसे भारत में तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है जिसमें ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक शामिल हैं।
Edited by:suman prajapati