Suzuki ने दो नई कलर ऑप्शन्स में पेश कीं Gixxer 155 और Gixxer 250

  • Suzuki ने दो नई कलर ऑप्शन्स में पेश कीं Gixxer 155 और Gixxer 250
You Are HereGadgets
Sunday, October 4, 2020-12:53 PM

ऑटो डैस्क: सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन अपने ब्रांड की 100वीं सालगिरह मनाते हुए दुनिया भर में अपने दोपहिया वाहनों के स्पेशन एडिशन लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी के तहत सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपनी जिक्सर 155 और जिक्सर 250 सीरीज़ के लिए नई कलर ऑप्शन्स पेश कर दी हैं।

अब सुजुकी जिक्सर SF 250 को नए ट्राइटन ब्लू / सिल्वर कलर स्कीम में भी उपलब्ध किया गया है। इसके अलावा दूसरी कलर ऑप्शन पारंपरिक नीले और स्लेट सिल्वर कलर के साथ भी इसे खरीदा जा सकेगा। सुजुकी जिक्सर SF 250 की कीमत अब 1.76 लाख रुपये हो गई है, जबकि नए ट्राइटन ब्लू कलर वैरिएंट को 1.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा गया है।

PunjabKesari

देखने को मिले रेसिंग ग्राफिक्स

कंपनी ने इस बाइक को सुजुकी रेसिंग ग्राफिक्स के साथ नए मेटालिक ट्राइटन ब्लू शेड में पेश किया है। इस नए कलर ऑप्शन को मैट ब्लैक पेंट स्कीम के साथ लाया गया है। कंपनी इस बाइक को 1.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध कर रही है।

PunjabKesari

वहीं अब बात करते हैं सुजुकी की जिक्सर 155 और जिक्सर SF 155 के बारे में, जिसे नए पर्ल मीरा रेड कलर और मेटालिक ट्राइटन ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इनमें इस बार बोल्ड 'जिक्सर' ग्राफिक्स दिए गए हैं। दोनों कलर्स को मोटरसाइकिल के मौजूदा कलर रेंज में जोड़ा गया है।

PunjabKesari

जिक्सर 155 सीरीज़ का इंजन पैदा करेगा 13.4 बीएचपी की पॉवर

सुजुकी जिक्सर 155 सीरीज़ के इंजन की बात करें तो इसमें 155 सीसी का सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 13.4 बीएचपी की पॉवर और 13.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

PunjabKesari

जिक्सर 250 सीरीज का इंजन पैदा करता है 26 बीएचपी की पावर

जिक्सर 250 सीरीज़ की बाइक्स में सिंगल-चैनल ABS और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दी गई हैं। वहीं जिक्सर 250 सीरीज़ की बाइक्स में ऑयल कूलिंग सिस्टम के साथ 249 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जोकि 26 बीएचपी की पावर व 23 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
 


Edited by:Hitesh

Latest News