Saturday, May 5, 2018-1:42 PM
जालंधरः जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी नई सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 XT को इस साल जुलाई में लांच कर सकती है। सुजुकी की इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 7.7 लाख और 7.9 लाख रुपए के अासपास हो सकती है। कंपनी अपनी इस बाइक को बाजार में दो वेरियंट्स के साथ पेश करेगी। जिसमें स्टैंडर्ड वी-स्ट्रॉम और ऑफ-रोड वाली वी-स्ट्रॉम XT वेरियंट्स शामिल होंगे। इनमेें से सुजुकी वी-सट्रॉम XT को भारत में जल्द पेश किया जाएगा।

इंजनः
इंजन की बात करें तो इस बाइक में 645cc वी-ट्विन इंजन लगा है, जो 8,800 rpm पर 71hp की पावर और 6,500rpm पर 62Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस होगा।

फीचर्सः
फीचर्स की बात करें तो सुजुकी की इस बाइक में तीन-स्टेज ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, तीन तरीके वाले हाइट एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और स्टैंडर्ड ABS जैसे फीचर्स दिए गए है।