भारत में Suzuki जल्द पेश करेगी अपनी वी-स्ट्रॉम 650 बाइक

  • भारत में Suzuki जल्द पेश करेगी अपनी वी-स्ट्रॉम 650 बाइक
You Are HereGadgets
Tuesday, November 14, 2017-2:50 PM

जालंधर- जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी भारत में अपनी नई बाइक सुजुकी वी-स्ट्रॉम को लांच करने की योजना बना रही है। सुजुकी V-Strom 650 को जापान से एक्सपोर्ट किया जाएगा और भारत में इसे असेंबल किया जाएगा। वहीं भारत में फिलहाल सुजुकी वी-स्ट्रॉम 1000 बिक रही है।

PunjabKesari
फीचर्स 

Suzuki V-Strom 650 को इंटरनैशनल बाजार में पहले से ही बेचा जा रहा है। इसके दो वैरिएंट्स, Standard V-Strom 650 और V-Strom 650XT बेचे जा रहे हैं। इन  स्टैंडर्ड वर्जन में एल्युमिनियम के हल्के पहिये हैं। जबकि V-Strom 650XT को आॅफ रोडिंग के लिए फोकस किया गया है। इसमें एल्युमिनियम रिम्स हैं जो कि स्टील से लैस हैं।  

 

PunjabKesari

असेंबलिंग

सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 की असेंबलिंग के लिए भारतीय इंजिनियर्स को तकरीबन एक साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी। एक बार इस बाइक की भारत में असेंबलिंग शुरू हो जाने के बाद इसे दो साल के भीतर लांच किया जा सकता है। हालांकि, फिलहाल इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 


Latest News