Swipe ने लांच किया एक और 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 2,999 रुपए

  • Swipe ने लांच किया एक और 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 2,999 रुपए
You Are HereGadgets
Thursday, August 24, 2017-10:47 AM

जालंधरः बजट स्‍मार्टफोन बाजार में तेजी से उभर रही कंपनी स्‍वाइप ने एक और अपना 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी ने नियो पावर स्मार्टफोन के नाम से पेश किया है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत सिर्फ 2,999 रुपए रखी है। बता दें कि नियो पावर स्मार्टफोन सभी बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

 

स्वाइप नियो पावर के स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 4 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। रैम 512 एमबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। नियो पावर एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें  5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्लैश के साथ सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कैमरे में एचडीआर और पैनोरमा जैसे मोड भी हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा, 2जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो पोर्ट और माइक्रो-यूएसबी 2.0 पोर्ट है।
 


Latest News